बुलंदशहर :बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने 29 एमएम की पिस्तौल समेत 17 तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा तमंचा बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन और औजार भी पुलिस ने जप्त किए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, यह अवैध हथियार की फैक्ट्री कोतवाली देहात थाना इलाके के जंगल में चल रही थी. पकड़े गए आरोपी यहां से निर्मित तमंचों को 10 से 15 हजार रुपए में बेचते थे. मामले में पुलिस को सूचना मिली थी, कि पुलिस चौकी धराउ से कुछ दूरी पर बंद पड़े एक भट्टे पर अवैध हथियार बनाया जाता है. यहां बनी एक कोठरी में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने का कार्य करते हैं.
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम रात में उस स्थान पर पहुंची. बंद पड़े भट्टे पर बनी कोठरी की घेराबंदी करके घेर लिया. कार्रवाई में यहां से चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मौके से पिस्टल, तमंचे, अधबने तमंचे और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी पुलिस ने जप्त किए हैं. वहीं गिरफ्तार लोगों में जमालुद्दीन इमरान गांव फरान, थाना खुर्जा, नसीमुद्दीन पुत्र धन्य खान, मोहल्ला पीर खानी खुर्जा नगर, फिरोज पुत्र अनीश नई आबादी, फोरमैन वाली गली दादरी गौतमबुद्ध नगर, प्रेम सिंह उर्फ बादाम सिंह निवासी मुंडाखेड़ा खुर्जा ने गिरफ्तार किया.
इसे भी पढे़ं-श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला: मस्जिद हटाने को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से संतों ने की अपील
पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, सात तमंचे 315 बोर, 4 तमंचे 12 बोर ,दो अधबने तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, अवैध शस्त्र बनाने का भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त जमालुद्दीन इमरान पैरोल पर बाहर था, जो पूर्व में भी अवैध शस्त्र बनाने के मामले में जेल जा चुका है. बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.