बुलंदशहर:जनपद के कोतवाली क्षेत्र एनएच 91 हाईवे पर व्यापारी से हुई 2 लाख 7 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने लाखों रुपए कर्ज होने के कारण झूठा मुकदमा लिखावाया था. जिससे वह दो लाख 7 हजार रुपय का गबन करना चाहता था. व्यापारी लूट की झूठी सूचना पुलिस को देकर रुपए अपने एक दोस्त को दे दिए थे.
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर 10 फरवरी को व्यापारी शहजाद चौहान ने थाना कोतवाली देहात में अपने साथ लूट की घटना के बारे में सूचना दी थी. उसने बताया कि वह रोडवेज बस में बैठकर कासगंज से मेरठ जा रहा था. तभी रामानंद टी स्टॉल के पास होटल पर बस रुकी और वह बस से उतरकर मेरठ की बस पकड़ने के लिए खड़ा हो गया. उसी समय सिकंदराबाद की तरफ से आई एक लाल रंग की कार में सवार बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि बैग में 2 लाख 7 हजार रुपय थे. इस घटना के संबंध में वादी ने तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी. जांच में लूट की सूचना फर्जी मिली और पता चला कि रस्सी व्यापारी शहजाद चौहान पर कई लाख रुपय का कर्ज है. इसीलिए उसने ये सब नाटक रचा था.