उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गोकश बदमाशों से मुठभेड़, दो आरोपियों में से एक गिरफ्तार - गुलावठी थाना पुलिस

बुलंदशहर में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाशों को पकड़ लिया है. गोकशी की घटनाओं को अंजाम देता था. आपोरी पर कई मुकदमें दर्ज है. मामले में एक और आरोपी फरार है.

etv bharat
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2022, 3:12 PM IST

बुलंदशहर:जनपद में पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 25 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, गोकशी करने के औजार बरामद किए है. पहले गुलावठी थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

थाना गुलावठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. तभी पुलिस ने गांव चंदपुरा अंडरपास से खुशहालपुर वाले रास्ते पर में चेकिंग अभियान चलाया. वहीं, कुछ देर बाद एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को दिखे. पुलिस ने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक मोड़कर वापस लौटने लगे. पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ : मंगेतर ने लगाया था दुराचार का आरोप,ज़मीन विवाद में टूटी थी शादी, आरोपी बरी

पुलिस टीम और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसे चंदपुरा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अपराधियों में से एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये आरोपी की पहचान ग्राम रसूलपुर थाना गुलावठी निवासी हारून के नाम से हुई है. फरार बदमाश खालिद भी ग्राम रसूलपुर थाना गुलावठी का निवासी है. आरोपी हारून गोकशी जैसे अपराध को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details