उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: सड़क सुरक्षा सप्ताह में नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी - सड़क सुरक्षा सप्ताह

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सड़क सुरक्षा के दूसरे दिन एक साथ अफसरों ने कमान संभाली. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन न करने वालों को गांधीगिरी दिखाते हुए फूल देकर नियमों का पालन करने की हिदायत दी.

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान.
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान.

By

Published : Jun 23, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन विभाग के अफसरों और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ गांधीगिरी दिखाते हुए फूल बांटे गए. अफसरों ने चौराहों पर मास्क न लगाने वाले, हेलमेट न लगाने वाले और बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वाले लोगों को फूल देकर जागरूक किया.

उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार जनपद बुलंदशहर में भी अभियान चलाया गया है. बुलंदशहर नगर के काला आम चौराहे पर एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल, सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह और सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा ने नगर में बिना हेलमेट घूम रहे दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर अनोखे अंदाज में जागरूक किया. चेकिंग अभियान के दौरान सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ महिलाओं का भी चालान किया गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आज नगर के काला आम चौराहे पर चेकिंग अभियान के माध्यम से करीब सैंकड़ों वाहनों का चालान किया जा चुका है. यह अभियान करीब 28 जून तक लगातार चलता रहेगा, जिसमें लोगों को चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट एवं दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

इस बारे में एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने ईटीवी भारत को बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन सुबह से ही चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें सर्वप्रथम नगर के भूड चौराहे पर यह अभियान चलाया गया और उसके बाद नगर के काला आम चौराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को गुलाब के फूल देकर यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई. आनन्द निर्मल ने बताया कि सैंकड़ों चालान किए जा चुके हैं और यह अभियान आज पूरे दिन नगर में अलग-अलग स्थानों पर चलाया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details