उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: रफीक हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुए रफीक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि मृतक के भाई ने रहीस के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया था.

बुलंदशहर
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले की नरसेना थाना पुलिस ने रफीक हत्याकांड के हत्यारोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्यारे को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. पुलिस की मानें तो हत्यारे रहीस आजम ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रफीक (35) की हत्या रहीस आजम ने चाकू से गोदकर की थी. इस बारे में मृतक के भाई बबलू ने थाना नरसैना पर रहीस आजम के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया था.

इस मामले में जब पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तो खुलासा हुआ कि अभियुक्त रहीस आजम के मृतक रफीक की भतीजी से प्रेम सम्बंध थे. रफीक इस बात का विरोध किया करता था. इसी बात तो लेकर रहीस आजम ने रफीक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. जब रफीक अपने साथी मंसूर के साथ चंदियाना रोड स्थित पवन नामक व्यक्ति की दुकान से चाय पीकर अपने घर वापस आ रहा था उसी दौरान उसकी हत्या की गई थी.

इस बारे में थाना नरसेना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी रहीस आजम को दौलतपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल चाकू और उसके खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. इस बारे में नरसेना थाना पुलिस ने तत्परता दिखाई और 24 घण्टे के अंदर ही न सिर्फ मामले का खुलासा कर दिया, बल्कि हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details