उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः महिला की हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - woman murder case disclosed

यूपी के बुलंदशहर जिले में 22 मई को एक महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का शव हाइवे पर पड़ा पाया गया था.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 16, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः पिछले महीने महिला की हुई हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. कोतवाली देहात क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास महिला का शव मिला था. इस हत्याकांड में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के मुताबिक उनका उस महिला के साथ अवैध संबंध था.

गला दबाकर की गई थी हत्या
दरअसल 22 मई को एक अज्ञात युवती का शव एनएच-91 पर पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस लगातार इस मामले में अंधेरे में तीर चला रही थी. बहरहाल पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया. पुलिस की मानें तो मृतक महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी. महिला के पास से मिले फोन में मिले नम्बरों पर कॉल करने पर जानकारी हुई थी कि महिला अलीगढ़ के चंदौस थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जैसे ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लगा कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई है, तभी से पुलिस लगातार आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई थी.

महिला के चाल-चलन पर सवाल
पुलिस के मुताबिक पति से बिना तलाक के ही महिला अलग रहती थी. वहीं महिला का उसके मायके भी आना जाना पूरी तरह से बंद था. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला का चाल चलन ठीक नहीं था. लॉकडाउन के दौरान अक्सर उसको लम्बी-लम्बी यात्राएं करते देखा गया है. एसएसपी ने बताया कि महिला ने पिछले माह बुलन्दशहर में रहने वाले दो युवकों से फोन कर सम्पर्क किया और उनसे मिलने आई. दोनों युवक महिला को उसके बताए गए स्थान से अपने कमरे पर ले गए. हत्यारोपियों का कहना है कि इसी बीच उन लोगों में आपसी कहासुनी हो गयी और दोनों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद जिस स्थान से महिला को अपने कमरे पर लेकर आए थे, उसी स्थान पर दोनों ने उसके शव को फेंक दिया. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि हत्या के आरोपी दिलशाद और कदीम की गिरफ्तारी कर ली गई है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details