उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग बना मृतक पुलिसकर्मी के परिवार का सहारा, पत्नी को सौंपा 33.28 का चेक - up police

जनपद बुलंदशहर की CCTNS लैब में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर विनीत शर्मा की ब्लड कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी. इस दुखद और असमय मृत्यु ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया. इसके बाद मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर के परिवार को विभाग के समस्त अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन दिया है. इसके लिए एसएसपी द्वारा मृतक की पत्नी को 33,28,948 रूपये का चेक सौंपा है.

पुलिस बनी मृतक पुलिसकर्मी के परिवार का सहारा
पुलिस बनी मृतक पुलिसकर्मी के परिवार का सहारा

By

Published : Jul 14, 2021, 4:40 PM IST

बुलंदशहर: जिले में तैनात चार हजार पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने मृतक सिपाही के पीड़ित परिवार को एक एक दिन का वेतन दिया है. एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह ने मृतक सिपाही विनीत शर्मा की पत्नी को 33.28 लाख रुपये का चेक सौंपा है. मदद मिलने के बाद मृतक सिपाही की पत्नी गमगीन हो गईं. मृतक विनीत शर्मा विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. जिनकी कैंसर से मौत हुई थी.




दरअसल, CCTNS लैब में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर विनीत शर्मा, जो 2014 वर्ष के कम्प्यूटर ऑपरेटर थे. जिनकी ब्लड कैंसर की बीमारी के कारण दुःखद मृत्यु हो गई थी. मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं. घर में आय का कोई अन्य स्रोत भी नहीं है. इसके चलते एसएसपी बुलन्दशहर सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि एक दिन का वेतन इनके परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में दी जाए. इस मदद से बच्चियों का पालन-पोषण सम्मान जनक तरीके से हो सके.

इसी को लेकर मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर के परिवार को जनपद के समस्त अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन दिया तथा बुधवार को संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में मृतक की धर्मपत्नी श्रीमती गुंजन शर्मा को आर्थिक सहायता हेतु 33,28,948 रूपये की धनराधि का चेक प्रदान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details