बुलन्दशहर: जिले में शुक्रवार को नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी के मुद्दे को लेकर हुए बवाल के बाद मंगलवार को पुनः नेट सेवा शुरू हो गई है. मेरठ कमिश्नर अनिता सी मेश्राम और मेरठ आईजी आलोक कुमार सिंह बुलन्दशहर पहुंचे हैं. जिले के सभी अधिकारियों और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए जाने को लेकर मीटिंग की.
मेरठ कमिश्नर और आईजी पहुंचे बुलन्दशहर, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - नागरिक संशोधन कानून
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी के मुद्दे को लेकर हुए बवाल के बाद मंगलवार को पुलिस के आलाधिकारियों ने मीटिंग की.
नागरिक संशोधन पर हुए बवाल के बाद अधिकारियों ने की मीटिंग.
पुलिस अधिकारियों ने किया मीटिंग
- बुलन्दशहर में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने ऊपरकोट इलाके में जमकर उत्पात मचाया था.
- पत्थरबाजी से लेकर आगजनी तक की गई थी.
- इस दौरान मीडियाकर्मियों समेत पुलिसकर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों को भी पत्थरबाजों ने निशाना बनाकर घायल किया था.
- जिला प्रशासन जिले के हालात सामान्य करने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं.
- शुक्रवार के बाद से जिले में इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद थी.
- हालांकि नेट सेवा भी पूर्ववत बहाल कर दी गई है.
- कमिश्नर अनिता सी मेश्राम और आईजी आलोक कुमात सिंह डीएम रविन्द्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार भी सभी अफसरों संग मौके पर पहुंचे.
- मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रान्त नागरिक भी जिला पंचायत सभागार में चल रही मीटिंग में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- CAA का समर्थन मुस्लिम नेता को पड़ा भारी, मिल रही जान से मारने की धमकी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST