उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर पुलिस ने तीन कार लुटेरों को दबोचा, यूं करते थे हाथ साफ - bulandshahr latest news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पुलिस ने तीन कार लुटेरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. ये शातिर साधारण वेषभूषा में रहकर कार चालकों से कार किराए पर हायर करते थे और रास्ते में कार चालक को बंधक बनाकर गाड़ी लूटकर फरार हो जाते थे.

bulandshahr news
कोतवाली देहात पुलिस तीन कार चोरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Sep 8, 2020, 1:24 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: कोतवाली देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर कार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली से कार किराए पर हायर करते थे और बाद में ड्राइवर को रास्ते में बंधक बनाकर गाड़ी लूटकर ले जाते थे. पकड़े गए लोगों से एक कार बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों बदमाश शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं.

  • बुलंदशहर पुलिस ने तीन कार लुटेरों को किया गिरफ्तार
  • किराए पर कार हायर करके रास्ते में ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लेते थे कार
  • शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं तीनों बदमाश

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शातिर दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर सक्रिय रहते थे और वहां साधारण वेषभूषा में रहकर किसी ड्राइवर को पहले अपने जाल में फंसाते थे. तंगहाली और गरीबी का बहाना करके कम से कम पैसों में गाड़ी को हायर करते थे, जिससे कार चालकों को लगता था कि यह जरूरतमंद हैं. एसएसपी ने बताया कि तीनों शातिर 26 जुलाई को एक कार बुक करके बुलंदशहर लाए थे और दिल्ली-बदायूं हाइवे पर चालक को बांधकर एक गन्ने के खेत में फेंक कर कार लूटकर फरार हो गए थे. तभी से पुलिस सर्विलांस के जरिए लगातार इन लुटेरों को ट्रेस कर रही थी.

एसएसपी ने बताया कि ये लुटेरे लूटी गई कार में सवार होकर एक मिस्त्री के साथ दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान कोतवाली देहात पुलिस को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद पुलिस हाइवे पर नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग कर गाड़ी को चिन्हित कर रही थी, तभी कार सवार लुटेरे पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. लूटेरों के पास से तीन तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details