बुलंदशहर: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश रेलवे का सामान लूटकर भाग रहे थे. गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़. मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार
गुरुवार रात जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश सरिया गैंग के हैं. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अभियान शुरु किया. इस दौरान गुलावठी थाना क्षेत्र और खुर्जा नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई.
घायल बदमाशा जिला अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चार बदमाश घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से रेलवे का लूटा हुआ सामान, एक कार और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
बदमाशों के कब्जे से हथियार बरामद
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में चौकीदारों को बंधक बनाकर रेलवे का सामान लूटने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से रेलवे का लूटा हुआ सामान बरामद किया गया है, इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये होगी. बदमाशों के कब्जे से एक कार और भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.