बुलंदशहरःशहर में फैक्ट्रि्यों में लूटपाट करने वाले 13 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरे फैक्ट्रियों में सुरक्षा गार्ड्स को बंधक बनाकर लूट करते थे. इसके अलावा वे चोरी भी करते थे. पुलिस ने लुटेरों के पास से 2.19 लाख रुपए, एक छोटा हाथी, एक बाइक, 197 बैटरी कवर, 65 रांगे की सिल्लियां और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
एसएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक लुटेरे लूट की घटना से पहले रेकी करते थे. इसके बाद गैंग के सदस्य एक जगह इकट्ठा होते और फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट करते थे. इसके अलावा ये चोरी भी करते थे.
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने यह जानकारी. एसएसपी के मुताबिक 30 अक्टूबर की रात में थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इस्लामाबाद के रेलवे लाइन के किनारे स्थित बिजली घर से बिजली के उपकरण चोरी हुए थे. इस संबंध में थाना खुर्जा देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया था. बताया कि ये योजना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे. ये गैंग लूट और चोरी की घटनाओं से मिले सामान को बेचकर उसके पैसे आपस में बांट लेता था. पकड़े गए आरोपी वकील ने बताया कि बरामद की गई लोडर उसके साले की है जबकि बाइक उसकी है. दोनों वाहनों से वे लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद 80 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, सपा नेता आजम खान पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप