बुलंदशहर: शराब तस्करी में थाना अगौता पुलिस ने आइटीबीपी के पूर्व जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी की कार से शराब की 165 बोतलें बरामद की गई हैं. बरामद शराब पंजाब निर्मित है और उसे दिल्ली स्थित आर्मी कैंटीन से खरीदा गया था.
शराब तस्करी में ITBP का पूर्व जवान गिरफ्तार इसे भी पढ़ें-गैर प्रांत की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अगौता क्षेत्र से किया गिरफ्तार
शराब की तस्करी के आरोप में आइटीबीपी के जवान को पुलिस और आबकारी टीम ने देर शाम अगौता क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. टीम ने देहरा गांव जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान कार से शराब की 165 बोतलें बरामद की गईं.
चुनाव में खपाई जानी थी शराब
मेरठ जिले के दौराला थाने के मंडौरा गांव निवासी पंकज गुर्जर पुत्र बिजेंद्र सिंह आईटीबीपी का जवान रह चुका है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात थाना अगौता और आबकारी की संयुक्त टीम ने लग्जरी गाड़ी के साथ पंकज को पकड़ा था. तलाशी के दौरान कार से पंजाब निर्मित शराब की 165 बोतल मिलीं. इन्हें दिल्ली में डिफेंस सर्विसेज कैंटीन से खरीद गया था. एसएसपी ने बताया कि पंकज ने 2019 में नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद से वह शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस के अनुसार यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए यह शराब लाई गई थी.