बुलंदशहरःजिले के छतारी थाना क्षेत्र 10 जुलाई को कक्षा 2 में पढ़ने वाले मासूम छात्र की हत्या कर दी गई थी. जिसका रविवार को पुलिस ने रविवार खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हर्ष की हत्या करने वाले आरोपी कक्षा 10 और 9 में पढ़ने वाले 5 छात्र हैं. छात्रों ने रुपये के लिए हर्ष का अपहरण किया और खुलासे के डर से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हर्ष की हत्या उसी के स्कूल के 5 छात्रों ने की थी. 7 हजार रुपये के लिए छात्रों ने हर्ष का अपहरण किया था. आरोपी छात्रों में से एक छात्र का पैसा पेटीएम करते समय किसी और के खाते में चला गया था. इसी की भरपाई के लिए छात्रों ने हर्ष की किडनैपिंग का प्लान बनाया था. आरोपी का प्लान था कि हर्ष के परिवार से 3 लाख की फिरौती मांगी जाए. इसके बाद पैसों को आपस में बांट लिया जाएगा. हर्ष की किडनैपिंग में उसके घर के बगल में रहने वाला एक छात्र भी शामिल था. हर्ष ने उसको पहचान लिया था. इसके बाद हर्ष की हत्या कर दी गई. हत्या को आरोपियों ने अलीगढ़ में नहर में फेंक दिया.
पढ़ेंः धारदार हथियार से गला काटकर महिला की हत्या, पति पर शक
एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि 6 दिन पहले एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला छात्र हर्ष (7) का शव अलीगढ़ स्थित एक नहर में मिला था. मामला का खुलासा करने के लिए छह टीमों को लगाया गया था. अलीगढ़ में बॉर्डर से लेकर बुलंदशहर तक के सभी सीसीटीवी चेक किए गए थे. हर्ष के स्कूल के बाहर लगे 9 जुलाई के सीसीटीवी को देखा गया. जिसमें सुबह दो छात्र हर्ष को बाइक पर बिठा कर ले जा रहे थे.