उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 25 हजार के इनामी भैंस चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बुलंदशहर न्यूज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक भैंस चोर को गिरफ्तार किया है. इस शातिर चोर ने अब तक 200 भैंसों की चोरी की है. पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 1, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद की खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी भैंस चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह भैंस चोर करीब 200 भैंसों को चोरी करके इधर से उधर कर चुका है. इतना ही नहीं इस मामले में पहले भी कई आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है.

जानकारी देते एसपी क्राइम शिवराम यादव.
भैंस चोर आया पुलिस गिरफ्त मेंबुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हक्कट उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह चोर करीब 25 साल से पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है.

पुलिस की मानें तो आरोपी बाकायदा पशु चोरी का गैंग चलाता है और पशु चोरी कर शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति को बेच देता था. खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हक्कट को गिरफ्तार किया है. आरोपी को थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के सरनोट गांव का निवासी बताया जा रहा है और वर्तमान में अनूपशहर थाना क्षेत्र के शेरपुर बांगर में रह रहा था.

ये भी पढ़ें:-भदोही: पीड़ित ने रिश्वत मांगने वाले दारोगा को सिखाया सबक, देखें वीडियो

पशु चोर हक्कट के कई साथियों को पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अभी कई अन्य की तलाश जारी है. यह अपने क्षेत्र के बाहर जाकर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. फिलहाल इस बारे में पकड़े गए आरोपी ने खुद भी कबूल किया है कि वह 200 से ज्यादा भैंसों को चोरी कर चुका है.
-शिवराम यादव, एसपी क्राइम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details