बुलंदशहर:जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक पॉटरी में मजदूरी करने वाली नाबालिग किशोरी से हुई रेप की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर लिखे जाने के कुछ ही घंटों के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हालांकि इस मामले में गिरफ्तार किए गए दुष्कर्म के आरोपी का कहना है कि उसे फंसाया गया है.
दरअसल, खुर्जा कोतवाली क्षेत्र की एक पॉटरी में नाबालिग किशोरी मजदूरी करने जाती थी. बीते दिन रविवार को पीड़िता और उसकी मां खुर्जा नगर कोतवाली में पहुंचे थे, जहां उन्होंने उसी पॉटरी में काम करने वाले एक सहयोगी युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता की मानें तो इस बीच आरोपी युवक ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और बार-बार वह जान से मारने की धमकी देता था. इस मामले में तत्काल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर के आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए थे.
बता दें कि बीते 8 अक्टूबर को आरोपी पीड़िता से मिलने आया था. इसी दौरान उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. लड़की को सहमा हुआ देख जब मां ने उससे पूछा तो लड़की ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद घटना का खुलासा हो सका.