उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: फर्जी हस्ताक्षर कर पकड़ी जाने वाली गाड़ियों को छुड़ाने वाला गिरफ्तार

यूपी के बुलंदशहर में अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से अवैध खनन में पकड़ी जाने वाली गाड़ियों को छुड़ाने वाला ठग को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आरोपी के गिरोह में शामिल और लोगों की तलाश की जा रही है.

a fraud man arrested in bulandshahr
खनन विभाग ने पुलिस की मदद से ठग को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jul 26, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में खनन विभाग ने पुलिस की मदद से एक ठग को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अवैध खनन के आरोप में खनन विभाग की ओर से पकड़ी गई गाड़ियों को जिले के अधिकारियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ियों को छुड़वा लेता था. इस मामले में कुछ और लोग भी संलिप्त होंगे, जिनकी तलाश की जा रही है.

जिलाधिकारी कार्यालय के लेटर हेड पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक की मोहर लगाकर एक नटवरलाल अवैध खनन के मामले में पकड़ी गई गाड़ियों को छुड़ाता था. बीते दिनों जिला खनन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से खनन करके जा रहे एक ट्रक को पकड़ा था. खनन अधिकारी ने कोतवाली देहात की मंडी चौकी पुलिस को सुपुर्दगी में दिया था. मगर यह नटवरलाल काफी शातिर किस्म का था.

खनन अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पहले ही पुलिस को इस बारे में बता दिया था. इसके पहले भी आरोपी ने ककोड और सलेमपुर से भी अवैध दस्तावेज पेश कर गाड़ियों को थानों से छुड़ा लिया था. खनन अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें पहले से ही संदेह था. इस तरह की गड़बड़ियों के चलते काफी दिन से विभाग सतर्क था. आरोपी का नाम अवनीश चौधरी उर्फ बच्चू है. पुलिस इस नटवरलाल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

खनन अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने कहा
कोतवाली देहात में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. उन्होंने कहा कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस हेराफेरी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से अवैध खनन में लगे लोगों को पहले ही उनके पहुंचने की सूचना मिल जाती है. पुलिस की मदद से आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details