बुलंदशहर: जिले के धनवाड़ा अड्डा स्थित किराना स्टोर संचालक और उसके भाई से बाइक सवार तीन बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. घटना में शामिल 5 बदमाशों में से पुलिस ने 3 को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से लूट की रकम भी बरामद कर ली है. पकड़े गए बदमाशों में से दो हापुड़ और एक नगर क्षेत्र का है.
लूटे गए थे 3.15 लाख रुपए
बुलंदशहर के देवीपुरा मोड़ पर 12 मई को दोपहर में बाइक सवार 3 बदमाशों ने किराना स्टोर संचालक लक्ष्मी नारायण उर्फ पिंटू गोयल और उसके भाई हरीश गोयल से रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. पीड़ित व्यापारी ने इस संबंध में नगर कोतवाली में 3.15 लाख रुपए की लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. इस संबंध में पुलिस टीम बनाकर लुटेरों की तलाश में लगी थी.
पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
एसपी सिटी सुंदर नाथ त्रिपाठी और सीओ सिटी संग्राम सिंह के नेतृत्व में बनी टीम को सूचना मिली कि लूट को अंजाम देने वाले बदमाश ढकोली की ओर से जिले में आ रहे हैं. पुलिस ने कार सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कार में सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सकील उर्फ भड्डू निवासी कैची वाली गली बहादुरगढ़ हापुड़, सुनील नेता निवासी काठी खेड़ा हापुड़ देहात और साजिद निवासी मदीना मस्जिद के पास फैसलाबाद थाना कोतवाली ने बताया कि बदमाशों से लूट के 1.6 लाख रुपये बरामद हुए हैं और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लूट की घटना में 5 बदमाश शामिल थे. दो बदमाश अभी फरार हैं. पकड़े गए सलीम उर्फ भड्डू के खिलाफ हापुड़, बुलंदशहर में और सुनील उपनेता पर बुलंदशहर, गाजियाबाद और शामली में लूट और हत्या के मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार