बुलंदशहर: जिले में किसानों के लिए सिर दर्द बने एक ऐसे बिजली तार चोर गिरोह को औरंगाबाद पुलिस ने पकड़ा है, जो क्षेत्र में अलग-अलग जगह अचानक पहुंचकर एचटी लाइन और एलटी की लाइन को उतारकर रफू चक्कर हो जाते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब 16 खंभों के 2 हजार 300 सौ मीटर बिजली लाइन से उतारे गए तार भी बरामद किए गए हैं.
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह रात के समय वारदात को अंजाम दिया करते थे. खासतौर से जंगलों में किसानों के ट्यूबेल पर जाने वाली विद्युत लाइनों की रेकी करने के बाद वह उतार लिया करते थे. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद थाना प्रभारी सुभाष सिंह को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध छोटा हाथी वाहन और एक बाइक जाते हुए रात को नजर आए. उन्होंने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन वो भागने लगे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा लिया फिरभी 4 लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गए चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में 9 बंडल एचटी लाइन जबकि तीन बंडल एलटी लाइन के तार बरामद हुए हैं,