उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: ईटीवी भारत की खबर पर मुहर, खालिक मामले में सांप्रदायिकता फैलाने वाले तीन गिरफ्तार

बीते ररिवार को किशोर खालिक संदिग्ध परिस्थितियों में जल गया था. जिसके बाद इलाज के दौरान मंगलवार को खालिक की मौत हो गई थी. इसी मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार.

By

Published : Aug 2, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

चंदौली:सैयदराजा में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर अब्दुल खालिक की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में जाहिद समेत 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन्होनें साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयानों को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश भी की. ईटीवी भारत ने तीन दिन पहले ही इसका खुलासा किया था. जिसमें जाहिद का नाम सामने आया था और गुरुवार को पुलिस ने भी जाहिद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार है.

सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार.

जानें पूरा मामला

  • मामले में पुलिस ने जाहिद और 2 अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है.
  • जिसने घटना के बाद खालिक के मुंह से पहले सुनील और अनिल का नाम बुलवाया और फिर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान देने के लिए कहा.
  • जाहिद मृतक खालिक के पड़ोस का चाचा है. जो घर से लेकर अस्पताल तक उसके साथ रहा.
  • उसी ने अपनी पुरानी रंजिश साधने के लिए पहले सुनील और अनिल का नाम बुलवाया.
  • ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले पर पुलिस के खुलासे से पहले ही जाहिद के नाम का खुलासा किया था.
  • जबकि दो अन्य आरोपी इलिया निवासी आजम और शहाबगंज निवासी गुड्डू सोनकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • यह दोनों 'जय श्री राम' वाले बयान और उसपर आने वाले तमाम तरह की प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे.
  • पुलिस ने तीनों युवकों को धारा 153A/295A/420/120B/182 IPC और 66 IT Act के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
  • गौरतलब है कि रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों किशोर खालिक जल गया था.
  • जिसकी वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

मामले में किशोर का कई बयान आए सामने

  • जलने के मामले में खालिक के कई बयान सामने आए, जिसमें पहला बयान आया की मनराजपुर के यादवों के कुछ लड़कों ने उसे जला दिया.
  • वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर और एसपी चन्दौली को उसने अपने दूसरे बयान में बताया कि छतेम गांव के समीप 4 युवकों ने उसे जलाया है.
  • दोपहर में एक तीसरे बयान का वीडियो वायरल हुआ.
  • जिसमें कहा कि दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे दुधारी के पास से किडनैप कर भतीजा मोड़ ले गए.
  • जहां पास के ही खेत में ले जाकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया,वे सभी चारों युवक मुंह बांधे हुए थे.
  • उसमें से किसी एक ने कहा कि सुनील इसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर माचिस लगा दो ये खुद ब खुद मर जायेगा.
  • वहीं शाम होते होते वाराणसी में युवक खालिक का चौथा बयान सामने आया कि चार युवकों ने जै श्री राम न बोलने और अल्लाह को गाली न देने पर उसे आग के हवाले कर दिया.
  • हालांकि बाद में मृतक की मां ने जै श्री राम के नारे वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया.
  • पुलिस ने भी जांच में पाया कि इस बयान में सच्चाई नहीं है.
  • खालिक ने भी अपने डाइंग डिक्लरेशन में जै श्रीराम की बात का जिक्र नहीं किया.
  • फिलहाल पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चेतावनी देने के साथ ही मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

पूर्वी यूपी के चंदौली में संदिग्ध परिस्थितियों में जले खालिक की मौत के मामले में उनके बयानों को बदलवाने वाले मनगढ़ंत कहानी गढ़ने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई ने ईटीवी भारत की खबर पर मुहर भी लगाई है. जिसमें जाहिद द्वारा खालिक के बयान बदलवाने की बात दिखाई थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details