उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में पुलिस और गोकशों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार

बुलंदशहर में ककोड़ पुलिस ने सोमवार देर रात गोकशों के साथ मुठभेड़ में फरार चल रहे कुख्यात गोकश को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
बुलंदशहर में पुलिस और गोकशों में मुठभेड़

By

Published : Sep 20, 2022, 1:51 PM IST

बुलंदशहरःजिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और कुख्यात गोकशों में मुठभेड़ हो गई. जहां क्रॉस फायरिंग में एक गोकश घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गोकश के कब्जे से एक गाड़ी, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस के अनुसार, बुलंदशहर थाना ककोड़ पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई. इसमें कहा गया कि जेवर रोड पर कुछ बदमाश जिनके पास दो गाड़िया व अवैध असलाह है. खेत में घूम रहे गोवंशों को गोकशी के लिए पकड़कर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. इस सूचना पर थाना ककोड़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग गोवंशों को गाड़ी में घुसाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस टीम ने क्रॉस फायरिंग की. इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बदमाश के अन्य 9 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान महबूब निवासी बाइका डंडा थाना रोजका मेब जिला नूह हरियाणा के रूप में हुई हैं. फिलहाल, बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, महबूब शातिर किस्म का गोकश है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर 11 सितंबर 2022 की रात 17 गोवंशों को भरकर चूचरा से दनकौर की तरफ ले जा रहे थे. तभी इनकी गाड़ी पलट गई. इसमें कुछ गोवंश की मौत हो गई और सारे बदमाश फरार हो गए. इसके बाद इन पर पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी. इसमें पांच अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, महबूब लगातार फरार चल रहा था. महबूब का काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ेंःदुधवा बफर जोन में बाघ ने 15 वर्षीय लड़के को खाया, खेत में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details