बुलंदशहर: जनपद ने सोशल मीडिया पर तीन से चार फोटो वायरल हो रहे(weapons viral on social media) है. एक फोटो में एक युवक कार के पास हाथ में हथियार लेकर खड़ा है. वहीं दूसरे फोटो में एक चारपाई पर कई सारे हथियार रखे हैं. ऐसे और भी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र का है.
हथियारों के साथ युवक की तस्वीरें वायरल, कार्रवाई के आदेश
बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो वायरल हो रही है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वायरल फोटो में दिखने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है.(Viral photo of weapons in Bulandshahr)
बुलंदशहर
इन फोटो को ट्वीटर पर बुलंदशहर पुलिस को टैग किया गया है. जानकारी के अनुसार वायरल फोटो में दिख रहा युवक धीरज त्यागी है. जो स्याना का रहने वाला है. स्याना पुलिस ने वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए है. पुलिस युवक तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है.
यह भी पढे़ं:शामली: तमंचे पर डिस्को का वीडियो हुआ वायरल, हथियार समेत दो आरोपी गिरफ्तार