बुलंदशहर: जिले में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में व्यायाम शिक्षक ने बीईओ नरेंद्र कुमार के साथ हाथापाई की थी. इस दौरान वहां मौजूद सभी एबीएसए ने बीच-बचाव किया, लेकिन उसके बाद भी व्यायाम शिक्षक की तरफ से बदतमीजी जारी रही. मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने निर्देश दिया कि व्यायाम अध्यापक पंकज यादव के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जाए.
बुलंदशहर: बीएसए दफ्तर में बीईओ से मारपीट, व्यायाम शिक्षक निलंबित - बुलंदशहर समाचार
बुलंदशहर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर प्रांगण में व्यायाम शिक्षक और बीईओ के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद पीड़ित एबीएसए ने व्यायाम शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है. मामले में बीएसए ने व्यायाम शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
एबीएसए नरेंद्र कुमार ने कोतवाली नगर में व्यायाम शिक्षक पंकज यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने व्यायाम शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. बीईओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह व्यायाम शिक्षक अक्सर खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करता रहता है.
पूर्व में भी व्यायाम शिक्षक पंकज यादव विवादों में घिरा रहा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि बीईओ नरेंद्र कुमार के साथ पंकज यादव ने हाथापाई की थी. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि व्यायाम टीचर अपने कर्तव्य का ठीक से निर्वहन न करके अक्सर बीईओ के साथ उलझने की कोशिश करता रहता है. मामले में व्यायाम टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन वहीं उसने भी बीईओ नरेंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.