उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर के इस मतदान केंद्र पर चॉकलेट और फूलों के साथ होगा वोटरों का स्वागत - people will be welcomed by flowering at polling booths

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में शहर के आईपी डिग्री कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां आने वाले मतदाताओं का फूलों से स्वागत किया जाएगा.

जनपद के आदर्श मतदान केंद्र पर चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और फूलों से होगा मतदाताओं का स्वागत

By

Published : Apr 18, 2019, 2:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तमाम कवायदें की हैं. आईपी कॉलेज में प्रशासन की तरफ से आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र में जो भी मतदाता वोट डालने आएगा, उनका न सिर्फ पुष्प देकर स्वागत किया जाएगा बल्कि उन्हें रिझाने की भी पूरी तैयारी की गई है.

जनपद के आदर्श मतदान केंद्र पर चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और फूलों से होगा मतदाताओं का स्वागत

दूसरे चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने की विशेष तैयारी

  • गुरुवार को जनपद में दूसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में शहर के आईपी डिग्री कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
  • इस विद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर मतदान केंद्र को डेवलप किया गया है. यहां कृत्रिम और प्राकृतिक फूलों से मुख्य द्वार से लेकर मतदान स्थल तक भव्य साज सज्जा की गई है.
  • मतदान केंद्र को रंग-बिरंगे गुब्बारों से भी सजाया गया है.
  • मतदान केंद्र पर पहली बार आने वाले मतदाताओं के साथ ही बुजुर्ग नागरिकों के स्वागत की भी पूरी तैयारी की गई है.
  • यहां आने वाले मतदाताओं के साथ न सिर्फ शानदार व्यवहार किया जाएगा बल्कि उन्हें पुष्प देखकर उनका स्वागत भी किया जाएगा.
  • इस बारे में व्यवस्था की देखरेख में लगे लेखपाल मनीष कुमार ने बताया कि जो मतदाता इस मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आएंगे उनका पुष्प देकर और पेय पदार्थ आदि देकर स्वागत सत्कार किया जाएगा. मतदान केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए भी टॉफी, चॉकलेट आदि की व्यवस्था यहां रहेगी.

मतदान केंद्र में सीनियर सिटीजन्स का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों के लिए भी यहां विशेष तैयारियां की गई हैं. सुंदर तोरणद्वार यहां बनाये गए हैं. वहीं मतदान करने को आने वाले प्रत्येक वोटर को ससम्मान स्वागत के बाद उसके बूथ तक पहुंचाया जाएगा.
-मनीष कुमार, लेखपाल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details