बुलंदशहर:कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है. इसके चलते पीएम मोदी ने लॉकडाउन-2 की घोषणा कर चुके है. वहीं लॉकडाउन के दौरान रमजान शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में बुलंदशहर जिला प्रशासन भी लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं संग संवाद स्थापित कर रहे है. प्रत्येक स्तर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के बारे में जागरूक कर रहे है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें.
रमजान में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ाया है. लॉकडाउन के दौरान रमजान शुरू हो रहे है. इसके मद्देनजर जिला के अधिकारी सभी धर्मगुरुओं, उलेमाओं, मौलानाओं के साथ संवाद स्थापित करने में लगे हुए हैं. पुलिस अफसर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लोगों से रमजान के दौरान घर पर ही नमाज अदा करने को कह रहे है.