बुलंदशहर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं सड़कों पर देखा जा सकता है कि भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में जरूरतमंदों की मदद को हिंदू, मुस्लिम और सिख समाज के लोग आए हैं. जो प्रशासन के घरों को जाने वाले लोगों की मदद कर रहे हैं.
बुलंदशहर: लॉकडाउन के दौरान पलायन को मजबूर लोग, मदद को आगे आये समाजसेवी - covid-19
लॉकडाउन के दौरान पलायन को मजबूर लोगों की मदद के लिए बुलंदशहर के कुछ समाजसेवी आगे आए हैं. ये समाजसेवी घर की तरफ जाने वालों के लिए भोजन-पानी के साथ ही फल की भी व्यवस्था कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के खतरे को टालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन करने का आह्वान किया, जिसके बाद देश में देखा जा रहा है कि लोगों को बराबर समझाया जा रहा है कि वह घरों में रहे और सुरक्षित रहें, जो लोग अपनी रोजी रोटी के लिए संघर्ष करते थे, चाहे दिल्ली, एनसीआर हो चाहे हरियाण, पंजाब वहां से वो अब अपने घरों पर पहुंचना चाहते हैं, अपने घरों को लौटने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है.
लॉकडाउन के पांचवें दिन भी सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है. बुलंदशहर जिले में देखा जा रहा है कि यहां से गुजरने वाले लोगों की मदद को हिन्दू मुस्लिम हो या सिख सभी हर सम्भव सहयोग कर रहे हैं. मिलों पैदल चलकर अपने घरों को जाने वाले लोगों को प्रशासनिक स्तर से तो सहयोग मिल ही रहा है. समाज भी आगे आ रहा है.