उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में हिंसक झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - बुलंदशहर समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार की नमाज के बाद हालात बेकाबू हो गए. पुलिस प्रशासन ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

etv bharat
CAA के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 20, 2019, 3:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जनपद में धारा 144 लागू होने के बाद भी शुक्रवार की नमाज के बाद हालात खराब हो गए. विशेष वर्ग के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और ऊपरकोट इलाके में प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन उग्र हो गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात में काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है. कोतवाली के ठीक सामने ही सैंकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है. पत्थरबाजी भी हो रही है.

CAA के खिलाफ प्रदर्शन.

प्रदर्शन के दौरान हुआ अफरा-तफरी का माहौल

  • शुक्रवार की नमाज के बाद सैकड़ों युवक सड़कों पर उतरे.
  • नागरिक संशोधन कानून का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारी कोतवाली के सामने एकत्र हो गए.
  • वहां की स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण भारी संख्या पुलिस बल लगाया गया है.
  • पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
  • इस अफरा-तफरी माहौल में एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन भी मौके पर मौजूद हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: सीपीआई ने CAA के विरोध में निकाला पैदल मार्च, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details