उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: सड़कों पर पढ़ी गई नमाज, यात्री हुए परेशान

यूपी के बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद के मौके पर सड़क पर नमाज अदा की. जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By

Published : Aug 12, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर में सड़कों पर पढ़ी गई नमाज.

बुलंदशहर:जिले में ईद के मौके पर सड़कों पर कई जगह नमाज पढ़ी गई. इस मौके पर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद दिखा. सड़कों पर नमाज अदा करने पर उन रास्तों से गुजरने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें, जिले के सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर पूर्व में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उस वक्त सड़कों पर नमाज के मुद्दे पर हर तरफ़ से प्रतिक्रियाओं का दौर चला था.

बुलंदशहर में सड़कों पर पढ़ी गई नमाज.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार विभिन्न स्थानों पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई, लेकिन पहले से चले आ रहे विरोध का कोई असर नहीं दिखाई दिया. परंपरागत तरीके से सड़कों पर नमाज अदा की गई, जिले के गुलावठी नगर में NH-235 पर सिकंदराबाद में ओल्ड जीटी रोड पर, जिला मुख्यालय पर, रोडवेज रोड, ईदगाह रोड पर अकीदतमंदों ने सड़कों पर नमाज पढ़ी.

घंटों परेशान रहे यात्री
सिकंदराबाद नगर में NH-91 पर तो वहीं गुलावठी नगर में NH-235 पर अकीदतमंद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में नमाज अदा करते देखे गए. प्रशासन और पुलिस ने इन तमाम रास्तों से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले ही रूट डायवर्ट कर यातायात को नियंत्रित कर रखा था, लेकिन इसके बाद भी वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने कैमरे पर तो कुछ नहीं बताया, लेकिन उनका कहना है कि परंपरागत तरीके से नमाज अदा की गई है, कहीं भी किसी पक्ष को कोई दिक्कत नहीं है,

हालांकि इस दौरान यात्री घण्टों परेशान नजर आए. वाहनों की लंबी-लंबी कतारें सड़कों पर लग गईं, जिसके चलते लोग खुलेआम सड़क पर नमाज पढ़ने के तरीके का विरोध करते नजर आए. बता दें कि पूर्व में बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने सड़क पर नमाज पढ़ने आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि सड़क पर नमाज पढ़ने के चक्कर में कई बार मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details