उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: विकास से कोसों दूर है यह गांव, सरकारी योजनाएं भी भटकीं रास्ता - पीएम नरेंद्र मोदी

यूपी के बुलंदशहर के पोण्डरी गांव में सरकारी योजनाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं. काफी पहले यह गांव ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन अब भी इस गांव में कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं. वहीं लोगों को बिजली कनेक्शन भी नहीं मिला है.

सरकारी योजनाएं से वंचित लोग.

By

Published : Nov 21, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:केंद्र और प्रदेश सरकार आम आदमी को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही हैं. जिले में अब भी सरकारी योजनाएं पूरी तरह से जमीन पर उतरती नजर नहीं आ रही हैं. यहां अब भी लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं.

सरकारी योजनाएं से वंचित लोग.


ओडीएफ घोषित होने के बाद भी खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण
जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर पोण्डरी गांव में अब भी सरकारी योजनाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं. काफी पहले यह गांव ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन अब भी इस गांव में कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं. वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उनके शौचालय बने ही नहीं हैं.


बिजली कनेक्शन से वंचित लोग
वहीं दूसरी तरफ सरकार की अन्य योजनाओं की जमीनी हकीकत भी कुछ ऐसी ही है. गांव के बाहर ही बोर्ड लगाया गया है कि सौभाग्य योजना के तहत गांव में कनेक्शन दिए जा चुके हैं. वहीं गांव में अब भी ऐसे कई लोग हैं, जिनके घर में बिजली का कनेक्शन तक भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- महिलाओं ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी से की शौचालय की मांग, 2018 में गांव हो गया था ODF घोषित

गांव की महिला प्रधान सुमन देवी के पति ने बताया कि गांव काफी पहले ओडीएफ घोषित हो चुका है. सभी के शौचालय बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन शौचालयों को तोड़कर अपने हिसाब से बनवा लिया. प्रधानपति का कहना है कि उन्होंने सभी के खाते में पैसे भी डाले हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details