बुलंदशहर : योगी सरकार ने हाल ही में एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत परंपरागत कार्यों से जुड़े और अपनी किसी तरह आजीविका चला रहे लोगों को प्रशिक्षित करने और जो इस में जुड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों को ट्रेनिंग के बाद आगे रोजगार करने के लिए टूल भी मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे. इसके लिए जनपद में जिला उद्योग केंद्र पर प्रतिदिन इन दिनों आवेदन के लिए पात्र पहुंच रहे हैं.
बुलंदशहर: 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' का लाभ लेने को आवेदकों की उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में परम्परागत कार्यों से जुड़े लोगों और कारीगरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदकों की भीड़ देखने को मिली.
जिला उधोग केंद्र पर लगी पात्रों की भीड़
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना -
- योगी सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाया है.
- इस योजना में दस तरह के परम्परागत कार्यों में प्रशिक्षण कराया जाता है.
- जनपद में सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों की लाइन लगी है.
- यहां पहले सभी आवेदकों का साक्षात्कार होना है.
- साक्षात्कार के बाद जो पात्र चिन्हित होंगे उन्हें जिला उद्योग केंद्र के द्वारा सरकार की तरफ से टूलकिट्स उपलब्ध कराई जाएंगी.
- सरकार की इस योजना का लाभ लेने और अपनी आजीविका चलाने के लिये खासकर युवतियां भी बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं.
- इस योजना के तहत जिले की एनजीओ भी अपनी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -बिहार: तीन बार CM रहे थे भोला पासवान, अब झोंपड़ी में रह रहा है परिवार
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST