बुलंदशहर: पीएम मोदी के लॉकडाउन के आह्वान के बाद से लगातार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. बुलंदशहर सीमा से भी हर घंटे सैकड़ों युवक गुजर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी न सिर्फ वापस लौटने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है, बल्कि उनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है. डीएम और एसएसपी सभी अधिकारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रवार निरीक्षण कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लिए लॉकडाउन किए जाने के आह्वान के बाद से लगातार दिल्ली-एनसीआर में काफी अफरा-तफरी देखी जा रही है. दिल्ली-एनसीआर से लोग अपने घरों को पलायन कर रहे हैं. बुलंदशहर जिले की सीमा क्षेत्र से लोग लगातार अपने घरों को जा रहे हैं. हम आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में लाखों लोग निजी कंपनियों में नौकरियां करते हैं, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से कामकाज एकदम बंद है. ऐसे में लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है कि वे अपने घरों में रहे और वहां सुरक्षित रहें. वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद है. लोगों को सड़कों से पैदल आते-जाते देखा जा सकता है.
ऐसे वाहन जो सुबह दिल्ली सब्जियां लेकर जाते हैं, उनमें भी भारी संख्या में लोग वापस अपने गंतव्य को लौट रहे हैं. जिला प्रशासन ऐसे लोगों के लिए सारथी बनकर सामने आया है. यहां पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए लौट रहे लोगों को खाने की व्यवस्था करा रहा है. परेशान लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी वाहनों की व्यवस्था भी यहां की गई है.