बुलंदशहर:केंद्र सरकार ने श्रम योगी मानधन योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन देने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत बुलंदशहर में भी अब ऐसे अन्नदाताओं की खोज की जा रही है, जो इसकी पात्रता के दायरे में आते हैं. इस योजना से जिले के किसानों में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
बुलंदशहर: 60 साल की उम्र पार कर चुके किसानों को मिलेगी पेंशन - बुलंदशहर समाचार
आमतौर पर अन्नदाता जिनके पास न केवल जमीन कम है बल्कि जो बुजुर्ग भी हो चले हैं, उनकी आय का कोई स्रोत नहीं होता है. केंद्र सरकार ने श्रम योगी मानधन योजना के तहत ऐसे किसानों काे पेंशन देने का फैसला किया है.
अन्नदाता
किसानों को मिलेगी पेंशन
- केंद्र सरकार अब श्रम योगी मानधन योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को भी देगी पेंशन.
- योजना के तहत पात्रता के दायरे में आने वाले किसानों को किया जा रहा चयनित.
- योजना के लिए 60 साल की उम्र का किया गया निर्धारण.
- पेंशन का पैसा सीधे किसान के खाते में जाएगा.
- जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है, उन्हीं किसानों को इस योजना के तहत हर माह पेंशन दी जाएगी.
यह योजना निर्धन बुजुर्ग किसानों के लिए कारगर सिद्ध हो सकती है. खासतौर पर जो किसान बुजुर्ग होने के बाद अपनी आर्थिक स्थिति से तंग आ चुके हैं. ऐसे किसानों को सरकार ने पेंशन देने की योजना पर काम शुरू किया है. पीएम किसान योजना के तहत करीब साढ़े चार लाख पात्र जिले में हैं.
-एके सिंह, जिला कृषि अधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST