बुलंदशहर: एक फरवरी से श्रम विभाग द्वारा पेंशन माह का आयोजन किया गया है. इस दौरान असंगठित क्षेत्र के निम्न आय वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक श्रम योगी मानधन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम्स के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसमें दूसरे विभागों का सहयोग श्रम विभाग द्वारा मांगा गया है.
असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन स्कीम का लाभ देने के उद्देश्य से पेंशन माह की शुरुआत होने जा रही है. 29 फरवरी तक श्रम विभाग के द्वारा जिले भर में अलग-अलग कैंप आयोजित कर श्रमिकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि श्रम योगी मानधन योजना से ऐसे पात्रों को चिन्हित करने के लिए ये कार्यक्रम तैयार किया गया है, जो कि किसी भी असंगठित क्षेत्र से आते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं.