उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 1 से 29 फरवरी तक चलेगा पेंशन माह, जानिए किसे मिलेगा मौका - 1 से 29 फरवरी तक चलेगा पेंशन माह

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक फरवरी से श्रम विभाग द्वारा पेंशन माह का आयोजन किया गया है. सरकार असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए ये योजना चला रही है.

ETV BHARAT
बुलंदशहर में 1 से 29 फरवरी तक चलेगा पेंशन माह.

By

Published : Jan 31, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: एक फरवरी से श्रम विभाग द्वारा पेंशन माह का आयोजन किया गया है. इस दौरान असंगठित क्षेत्र के निम्न आय वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक श्रम योगी मानधन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम्स के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसमें दूसरे विभागों का सहयोग श्रम विभाग द्वारा मांगा गया है.

बुलंदशहर में 1 से 29 फरवरी तक चलेगा पेंशन माह.

असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन स्कीम का लाभ देने के उद्देश्य से पेंशन माह की शुरुआत होने जा रही है. 29 फरवरी तक श्रम विभाग के द्वारा जिले भर में अलग-अलग कैंप आयोजित कर श्रमिकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि श्रम योगी मानधन योजना से ऐसे पात्रों को चिन्हित करने के लिए ये कार्यक्रम तैयार किया गया है, जो कि किसी भी असंगठित क्षेत्र से आते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: रात्रि विश्राम के बाद संभल रवाना हुई गंगा यात्रा

इस योजनाओं की कुछ शर्तें भी हैं. योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष का होना जरुरी है और इस पेंशन स्कीम का मौका उन्हीं को मिलेगा, जिनकी मासिक इनकम 15 हजार से कम है. वहीं आवेदनकर्ता को 40 वर्षों तक प्रीमियम जमा कराना है. इस दौरान आवेदनकर्ता को कम से कम 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलने का प्रावधान है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details