उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

peace party workers protest against farm laws
बुलंदशहर में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 28, 2020, 5:11 PM IST

बुलंदशहर: कृषि कानून के विरोध में सोमवार को पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कानून का विरोध किया. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी राष्ट्र्पति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

पीस पार्टी के कार्यकर्ता शहर के बीचों बीच स्थित कालाआम चौराहे के समीप मलका पार्क पर एकजुट हुए. वहां से फिर जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुजात अली के नेतृत्व में हाथों में स्लोगन लगी तख्तियां और झंडे लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोक दिया. इस पर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:एक्शन में यूपी पुलिस, अपराधियों के अवैध निर्माण ध्वस्त और संपत्ति कुर्क

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुजात अली ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में विपक्ष सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details