बुलंदशहर: जिले में आज पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीचोबीच स्थित मलका पार्क पर एकजुट होकर डॉ. कफील खान की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान और उनके परिवार की भी रिहाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए शहर के मलका पार्क से कलेक्ट्रेट गेट तक प्रदर्शन किया. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डॉ. कफील खान की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर पीस पार्टी के करीब 24 कार्यकर्ता शहर के बीचोंबीच स्थित काला आम चौराहा के समीप मलका पार्क पर एकत्र हुए और डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग की. इस मौके पर पीस पार्टी नेताओं ने मांग की कि डॉ. कफील खान को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.
आजम खां और उनके परिवार की रिहाई का मांग
पीस पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि डॉ. कफील खान बच्चों के डॉक्टर हैं, जिन्हें भाजपा की सरकार बेवजह जेल भेजकर परेशान कर रही है. इस दौरान नेताओं ने सांसद आजम खां और उनके परिवार की रिहाई की मांग भी की. पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. सुजात आलम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पहुंच कर नारेबाजी की गई.
उत्पीड़न का लगाया आरोप
आनन-फानन में सिटी मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्रा और सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और इस बीच कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करने से रोका. साथ ही अफसरों ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की हिदायत भी दी. ज्ञापन के माध्यम से पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों के विरुद्ध संवैधानिक रूप से आवाज उठाने और संघर्ष करने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है. साथ ही साथ सरकार की ओर से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने का कार्य किया जा रहा है. पार्टी नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही इस तरफ गौर नहीं किया गया तो पार्टी को सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.