बुलंदशहर: जिले में डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB) की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा के जरिए दूसरे बैंकों के 50 हजार 255 ग्राहकों को अब तक सर्विस दी जा चुकी है. 25 मार्च से 20 मई तक जिले में अब तक 7 करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि का भुगतान IPPB के माध्यम से किया गया है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
कोरोना महामारी को मात देने के लिए जहां देशभर में लॉकडाउन है. वहीं ऐसे में डाक विभाग कोरोना योद्धा की अहम भूमिका निभा रहा है. जिले में डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम( AEPS) सेवा के जरिए अन्य बैंकों के 50255 ग्राहकों को 25 मार्च से लेकर 20 मई तक भुगतान किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान कुल सात करोड़ 32 लाख रुपये की राशि अन्य बैंकों के 50255 ग्राहकों ने घर पर ही प्राप्त की है. डाक विभाग के आईपीपीबी बैंक की तरफ शहर से लेकर गांव तक के नए 6619 उपभोक्ताओं ने भी इस पर भरोसा करके अपना अकाउंट खुलवाया है.