बुलंदशहर:कोरोना संकट की वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं डगमगाई हुई हैं. जिले में एक शख्स को उसके परिजन इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भटकते रहे. लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने मरीज का इलाज तक करना उचित नहीं समझा. जिसके चलते मरीज की मौत हो गई.
जिले के गुलावठी कस्बे के रहने वाले युवक फुरकान के सीने में अचानक दर्द हुआ था. आनन-फानन में परिवार के लोग और गुलावठी नगर पालिका चेयरमैन काले खां फुरकान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. नगर पालिका चेयरमैन के मुताबिक सीएचसी के डॉक्टरों ने फुरकान का इलाज करने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद परिजन फुरकान को लेकर कई प्राइवेट डॉक्टरों के पास भी गए, लेकिन किसी ने भी कोरोना के डर से फुरकान का उपचार नहीं किया. इसके बाद भी परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी और वह फुरकान को गुलावठी के उसी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंच गए, जहां से उनको बैरंग लौटाया गया था.