बुलंदशहर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार 29 अप्रैल को जिले में भी मतदान होना है. जिसके लिए जिले में 1490 मतदान केंद्र और 3593 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदान के लिए कर्मचारियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बुधवार को डीएवी इंटर कॉलेज मैदान से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पूरा आंकड़ा
जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 52 सीटों के लिए 532 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही ग्राम प्रधान के 946 पदों के लिए 5841 प्रत्याशी और क्षेत्रीय पंचायत सदस्य के 1315 पदों के लिए 5680 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत सदस्य के 12,154 पदों के लिए 10,202 प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. जिले में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 14,827 पदों के लिए 21,723 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत गुरुवार 29 अप्रैल को बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगी.
ADM प्रशासन रविंद्र कुमार के मुताबिक जिले में पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. हर संभव प्रयास रहेगा कि मतदान केंद्रों पर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वोटिंग कराई जाए.