बुलंदशहरः 15 नवंबर 2021 में धनौरा निवासी फौजी सुधीर सिंह के परिवार से ठगों ने ऑनलाइन ठगी की थी. साइबर टीम की सक्रियता से घबराए सायबर ठगों ने पीड़ित के खाते में 29 लाख 20 हजार रुपये वापस किए हैं. साइबर ठगों ने फौजी के परिवार से 33 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी.
पुलिस का शिकंजा कसता देख साइबर ठगों ने लौटाए 29 लाख 20 हजार रुपये - बुलंदशहर की खबरें
यूीप के बुलंदशहर में फौजी परिवार से ठगों ने 33 लाख की ऑनलाइन ठगी की थी. जिला पुलिस की साइबर टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पीड़ित के खाते में 29 लाख 20 हजार रुपये वापस कराए हैं.
पढ़ेंः भ्रष्टाचार के खिलाफ बिजलीकर्मियों का प्रबंधन को अल्टीमेटम, 15 मार्च से करेंगे असहयोग आंदोलन
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम, सर्विलांस सेल टीम ने प्रिया सिंह से ठगी किए गए रुपयों में से 29 लाख 20 हजार रुपये बैंक खाते में वापस कराये गए. अपने खाते में पैसे वापस पाकर श्रीमती प्रिया सिंह प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित साइबर क्राइम सैल के कर्मचारियों का आभार जताया. पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा साइबर क्राइम सेल को उत्सावर्धन हेतु 20 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप