बुलंदशहर:जिले मेंबीबीनगर क्षेत्र के गांव नगला उग्रसेन में दो व्यक्तियों ने मिलकर बलकटी और चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी संतोष कुमार सिंह घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. मृतक के फूफा ने गांव के ही दो व्यक्तियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है.
सोमवार की शाम 4:30 बजे गांव दयानतपुर थाना बाबूगढ़ निवासी अमरीश पुत्र उदयवीर, अंकुर पुत्र कुशल और कृष्ण पुत्र रामनाथ नगला उग्रसेन निवासी अपने फूफा अजय पाल के खेत पर शराब पी रहे थे. तभी उनका झगड़ा नहर में पशु चरा रहे नगला उग्रसेन निवासी जयहिंद के पुत्र से हो गया. उसके बाद आरोपी व्यक्ति गांव जाकर अपने भाई को बुला लाया और दोनों ने मिलकर तीनों व्यक्तियों पर हमला बोल दिया.
एक युवक की मौके पर हुई मौत
इसके बाद अमरीश उर्फ बादल (25 वर्ष) के सीने में चाकू और बलकटी लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल कृष्ण और अंकुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी स्याना द्वारा थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.