बुलंदशहर:जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो हुई. इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहांगीराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां उनका इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल - सड़क हादसे में तीन लोग घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो बाइकों की आमने सामने भिड़त हो गई. सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जबकि एक की मौके पर मौत हो गई.
दो बाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत
जानिए क्या है पूरा मामला
- शनिवार को औरंगाबाद को जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
- मृतक संजय बाइक मैकेनिक के यहां बाइक ठीक कराने गया था.
- मैकेनिक की बाइक लेकर वापस लौटते समय संजय की बाइक गांव मुल्लानी से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों से टकरा गई.
- बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि संजय की मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सोनू, हरस्वरूप व जगदीश को सीएचसी में भर्ती कराया गया.
सोनू की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है. मृतक के ससुर बिन्नामी की ओर से अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मृतक के शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST