बुलंदशहर: खुर्जा नवीन सब्जी मंडी में सब्जी के एक थोक विक्रेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मंडी में हड़कम्प मच गया है. बुलंदशहर में अब तक 77 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. खुर्जा नवीन सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. अब संपर्क में सभी मंडी व्यापारियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
बुलंदशहर: खुर्जा मंडी में कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 77 - कोविड 19
बुलंदशहर की खुर्जा मंडी में कोरोना संक्रमित एक मामला सामने आया है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हो गई है. मंडी में संक्रमित मामला मिलने के बाद पूरी मंडी को सील कर दिया गया है. संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
थोक सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खुर्जा पुलिस और तहसील प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. खुर्जा नवीन सब्जी मंडी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही शुक्रवार को मंडी को सैनिटाइज कराया जाएगा. संक्रमित के संपर्क में आए सभी व्यापारियों को क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मंडी सचिव मुद्रिका सिंह ने बताया कि मंडी खाली कराकर सील किया जा रहा है, जबकि उच्चाधिकारियों के अगले आदेश तक मंडी को सील ही रखा जाएगा.
सब्जी विक्रेता समेत खुर्जा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो हो गया है, जबकि जनपद में संक्रमितों की संख्या 77 तक पहुंच गयी है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 56 हो गया है. इसके साथ ही एक निजी चिकित्सक की संक्रमण से मौत हो चुकी है.