बुलंदशहर: जिले में 3 जून को एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जांच रिपोर्ट में मौत की वजह को कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है. अब तक जिले में संक्रमण के चलते 5 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 64 पॉजिटिव एक्टिव केस हैं.
बुलंदशहर: कोरोना के चलते अब तक 5 मौतें, 170 मरीज संक्रमित - कोविड 19 खबर
बुलंदशहर जिले में 3 जून को एक बुजुर्ग की मौत की वजह कोरोना संक्रमित होना पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र को सील कराकर संबंधित लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेज दिया है.
नोएडा के अस्पताल में मौत
पिछले दिनों बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर निवासी एक वृद्ध को तबीयत बिगड़ने पर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 3 जून को अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने वृद्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा. शुक्रवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
प्रभावित गांव हुआ सील
बुलंदशहर में कुल 170 संक्रमित मरीज हैं, जबकि 101 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. वहीं कुल 64 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क के सभी लोगों का सैम्पल लेकर L-1 अस्पताल में शिफ्ट किया गया. साथ ही संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया.