उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूर हादसा: इलाज के दौरान एक और महिला की मौत

बुलंदशहर जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में घायल 18 मजदूरों में से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई. वहीं अन्य 17 मजदूरों का इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन कामगारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

By

Published : May 23, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना
etv bharat

बुलंदशहर:जिले में बीते शुक्रवार को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर हुई दुर्घटना में दो कामगारों की मौत हो गई थी. शनिवार को मेरठ में इलाज के दौरान एक और महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं गाड़ी में सवार अन्य 17 घायलों का इलाज चल रहा हैं.

मौके पर दो कामगारों की मौत
शुक्रवार को सूरत से प्रवासी कामगारों को लेकर गुजर रही अशोक लेलैंड की मिनी ट्रक अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में मौके पर ही दो प्रवासी कामगारों की मौत हो गई, जबकि करीब 18 लोगों को चोटें आई थीं. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर थी.

तीन की स्थिति गंभीर
जिला प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल चारों कामगारों को हायर मेडिकल सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया. जिनमें से शनिवार को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक इस हादसे से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मेरठ मेडिकल सेंटर में तीन घायलों की स्थिति गंभीर है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details