बुलंदशहर: जिले में गुरुवार को एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब बुलंदशहर में संक्रमितों की संख्या 14 पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों एक डॉक्टर की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई थी, जो आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वो मृतक डॉक्टर के सम्पर्क में से ही है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक जिले में 14 मामले कोरोना से संक्रमण के सामने आ चुके हैं, हम आपको बता दें कि 10 अप्रैल को जिले के शिकारपुर नगर के एक डॉक्टर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हुई थी, जिसके बाद जांच रिपोर्ट से ज्ञात हुआ था कि डॉक्टर को कोरोना संक्रमण था. इसके बाद डॉक्टर के सम्पर्क में आए करीब 83 लोगों के ब्लड सैम्पल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, जिनमें से 82 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो वहीं एक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.