उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 14 - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के बुलंदशहर में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला सामने आया है. जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है.

बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव
बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 16, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में गुरुवार को एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब बुलंदशहर में संक्रमितों की संख्या 14 पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों एक डॉक्टर की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई थी, जो आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वो मृतक डॉक्टर के सम्पर्क में से ही है.

बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक जिले में 14 मामले कोरोना से संक्रमण के सामने आ चुके हैं, हम आपको बता दें कि 10 अप्रैल को जिले के शिकारपुर नगर के एक डॉक्टर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हुई थी, जिसके बाद जांच रिपोर्ट से ज्ञात हुआ था कि डॉक्टर को कोरोना संक्रमण था. इसके बाद डॉक्टर के सम्पर्क में आए करीब 83 लोगों के ब्लड सैम्पल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, जिनमें से 82 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो वहीं एक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहरः कहासुनी में युवक को मारी गोली, हालत गम्भीर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बताया गया है कि पॉजिटिव आए मामले परिवार पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले डॉक्टर के पड़ोस में शिकारपुर में रहता है और उनके पति मेडिकल स्टोर चलाते हैं.

सीएमओ के को मुताबिक पॉजिटिव आए मामले को एल्-1 कोविड-19 हॉस्पिटल खुर्जा में भेजा जा रहा है और परिवार में उनके पति और दो बच्चे भी हैं. जिनके बच्चों की उम्र कमशः लगभग 11 व 8 वर्ष है. इन सभी को खुर्जा के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखकर उनके भी सैंपल जांच को आज भेजे जा रहे हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details