बुलंदशहर: जिले में शुक्रवार को एक 54 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.
बुलंदशहर : एक और मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि, अब तक 61 संक्रमित - कोरोना पॉजिटिव
बुलंदशहर में शुक्रवार को 54 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 पहुंच गई है.
व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव
बुलंदशहर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. जिले के खुर्जा क्षेत्र में एक व्यक्ति डायबिटीज का इलाज कराने अस्पताल गया था. बाद में व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिए सलेमपुर थाना क्षेत्र के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
61 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या
जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 61 हो चुकी है, जिनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. वहीं अब तक कुल 35 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.