बुलंदशहरः जिले में एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है. जिले में अब तक कोरोना के 15 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें एक डॉक्टर की पिछले दिनों दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.
बुलंदशहर में एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - बुलंदशहर में कोरोना के 15 मामले
बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले में अब तक कुल कोरोना के 15 मामले सामने आ चुके हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी टीएन तिवारी ने बताया कि 35 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए 11 अप्रैल को भेजे गए थे, जिसमें से आज 26 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. रिपोर्ट में एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.
बता दे कि 11 अप्रैल को 35 लोगों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. आज 26 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिस एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनका भाई एक मस्जिद में मुफ़्ती हैं और उस मस्जिद में कुछ जमाती पूर्व में आकर रुके थे. मुफ्ती में भी पूर्व में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.