बुलंदशहर : जिले में पिछले साल 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी पुलिस चौकी में आगजनी, पथराव और हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें अब तक कुल 41 लोगों को हिंसा और आगजनी के मामले में गिरफ्तार किया जा चूका है.
बुलन्दशहर हिंसा प्रकरण : एक और गिरफ्तार, अब तक 41 आरोपी सलाखों के पीछे - बुलंदशहर न्यूज
पिछले साल 3 दिसंबर को बुलंदशहर में गोवंशों के अवशेष मिलने से इलाके में हिंसा भड़क ऊठी थी. इसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के साथ एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. इसी मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को आज पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें अबतक कुल 41 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
मामले में 27 लोगों के खिलाफ दर्ज है नामजद एफआईआर
क्या था पूरा मामला?
- पिछले साल 3 दिसंबर को बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में गोवंशों के अवशेष मिले थे.
- गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर बबाल किया था.
- बुलन्दशहर मार्ग पर गुस्साए लोगों ने घण्टों जाम लगाकर यातायात को भी रोक दिया था.
- चिंगरावठी पुलिस चौकी को आग के हवाले करने के साथ वहां खड़े दर्जनों वाहनों को भी आग लगा दी गई थी.
- इस मामले में स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार और सुमित नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी.
- पुलिस ने 4 दिसंबर को इस पूरे प्रकरण में थाना कोतवाली में 27 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि करीब 60 लोगों के खिलाफ अज्ञात में एफआईआर दर्ज की थी.
- इस मामले में पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ-साथ एक एसआईटी को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
- करीब दर्जनभर से ज्यादा आरोपियों ने स्वतः ही कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया था.
- बुधवार को पुलिस ने महाव गांव में फरार चल रहे अभियुक्त कलुआ नाम के एक युवक को भी हिरासत में लिया है.
- उससे पूछताछ कर पहले उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया.
- वहां से उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.
- कोर्ट के आदेश पर उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST