उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव, बुजुर्ग की मौत - bulandshehar news

जिले के नारायणपुर गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में आपस में कहासुनी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. इससे गांव के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिवार ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

एक ही समुदाय के दो पक्षों में पथराव, बुजुर्ग की मौत

By

Published : Jun 10, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के छतारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों की आपस में कहासुनी में विवाद हो गया. विवाद बढ़ जाने पर दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसी बीच गांव के बुजुर्ग की मौत हो गई. गांव में मौत के बाद तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

  • बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.
  • मृतक बुजुर्ग यामीन खान दवा लेकर घर की ओर आ रहे थे.
  • तभी अचानक किसी बात पर वहां पत्थरबाजी और हिंसा हो गई.
  • इस हिंसा में यामीन की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इस घटना के बाद गांव में तनाव भरा माहौल है तो वहीं पुलिस बल मौके पर तैनात है.
  • वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • मृतक के बेटे अब्दुल कादिर ने इस मामले में कुछ लोगों को अपने पिता का हत्यारोपी बताते हुए एफआईआरदर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है. जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
  • हत्यारोपी दबंग किस्म के हैं और घटना के बाद से फरार हैं.
  • पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
  • विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
    एक ही समुदाय के दो पक्षों में पथराव, बुजुर्ग की मौत

रविवार शाम को दो पक्षों में विवाद हुआ था. मृतक के पुत्र ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इस पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के बेटे ने दूसरे पक्ष के रईस, तोहिद, आबाद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इस मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी होंगे वो बक्शे नहीं जाएंगे.

अतुल चौबे,सीओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details