उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपियों का नाम बताने पर एक लाख रुपये का इनाम - crime news

परिजनों के अनुसार, दो लोग पकड़े भी गए थे लेकिन उनसे जब कई दिन तक गहनता से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो अब आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से आरोपियों का नाम बताने पर एक लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की गई है.

बालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों का नाम बताओ, एक लाख इनाम पाओ

By

Published : Mar 17, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:पिछले सप्ताह रविवार को शादी समारोह से अपने रिश्तेदार के संग घर वापस लौट रही नाबालिग बालिका का कार सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद बालिका के साथ दरिंदगी भी की गई थी. अब इस मामले में दुष्कर्मियों तक पहुंचने के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की गई है और एक नम्बर भी जारी किया गया है. आरोपियों की जो भी जानकारी देगा, उसका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.

जनपद में 10 मार्च को नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म मामले में प्रशासन ने अब आरोपितों तक पहुंचने के लिए एक लाख रुपये की इनाम राशि की घोषणा कर दी है. दुष्कर्मियों तक पहुंचने के लिए एक नम्बर 9454404784 जारी किया गया है.

बालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों का नाम बताओ, एक लाख इनाम पाओ

आरोपियो का पता बताने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बालिका के संग दरिंदगी और अपहरण का मामला दर्ज है. परिजनों के अनुसार दो लोग पकड़े भी गए थे लेकिन उनसे जब कई दिन तक गहनता से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो अब आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची के आदेश के बाद उनकी तरफ से मीडिया सेल के जरिये एक लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की गई है.

इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति नाबालिग बालिका से हुई दरिंदगी के बारे में कुछ जानता है और कोई सुराग देना चाहता है या फिर दुष्कर्मियों के बारे में कोई ठोस जानकारी है तो वो दिए गए सीयूजी मोबाइल नम्बर पर जानकारी साझा करें. अगर बात सच निकली और आरोपी पकड़े गए तो उसे इनाम स्वरूप नकद एक लाख रुपये दिया जाएगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी.

एसएसपी का दावा, नही बचेंगे आरोपी
फिलहाल हाल ही में जिले में बतौर एसएसपी एन कोलांची हर हाल में मासूम नाबालिग के संग दरिंदगी करने वाले अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचना चाहते हैं लेकिन एक सप्ताह में अभी कोई ऐसा ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगा है जिसके बल पर दरिंदों तक पहुंचा जा सके.

मीडिया से हाल ही में मुखातिब होते हुए तेज तर्रार और अपनी बेहतर और अनोखी कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले एसएसपी इन कोलांची ने कहा था कि वो किसी बेगुनाह को जेल नही जाने देंगे और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल एक सप्ताह में कई टीमें बनी हुई हैं जो कि अलग अलग एंगल से इस मामले की छानबीन में जुटे हैं. फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी राय मांगी जा रही है. अस्पताल में इलाज करा रही बालिका से जानकारी जुटाकर दरिंदों के स्केच भी तैयार करने की तैयारी है.

पूर्व में भी जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए किए गए हैं नम्बर जारी

काबिलेगौर है कि 3 दिसम्बर को पिछले वर्ष ही एक नम्बर चिंगरावटी हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए तत्कालीन एसएसपी कमांडो प्रभाकर चौधरी ने भी जारी किया था,फिलहाल अब पुलिस के लिए ये घटना अहम हो चली है तो वहीं इसके आरोपियों को पकड़ना भी उनके लिए चुनौती बना हुआ है।

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details