उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलन्दशहर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत

By

Published : Jul 16, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

डिबाई थाना क्षेत्र में तार की चपेट में आने से किसान की मौत

बुलन्दशहर:किसानरामकुमार प्रतिदिन की तरह अपने खेत में काम करने गया था. जहां तेज आंधी आने से तार टूटा पड़ा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी थी. विद्युत विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिबाई थाना क्षेत्र में तार की चपेट में आने से किसान की मौत.

क्या था पूरा मामला

  • बुलन्दशहर के डिबाई कोतवाली अंतर्गत नगला तलवारपुर में किसान प्रतिदिन की तरह अपने खेत में काम करने गया था.
  • 12 घंटे पहले आई तेज आंधी से तार गिरा पड़ा था.
  • ग्रामीणों के सूचना देने पर भी विद्युत विभाग ने तार ठीक नहीं कराया.
  • तार की चपेट में आ जाने से किसान की मौत हो गई.

मृतक के भतीजे अशोक का कहना है कि उन्होंने पूर्व में विद्युत विभाग को सूचना दी थी और इस कार्य को सही कराने के बारे में कहा गया था. कोई भी अधिकारी नहीं आया और जब खेत पर रामकुमार पहुंचा तो तार की चपेट में आ गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details